Rajasthan में हर घर होगा स्मार्ट: Smart Meter से बिजली बिलिंग होगी सटीक, रिचार्ज सिस्टम से पारदर्शिता में इजाफा
Emitra Help.in, Rajasthan Smart Meter |
राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को अब पुराने मीटरों से छुटकारा मिलने वाला है। प्रदेश की बिजली वितरण व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए सभी डिस्कॉम तेजी से Smart Meter लगाने के अभियान में जुटे हैं। इसी कड़ी में जयपुर डिस्कॉम के अंतर्गत कोटखावदा क्षेत्र में गुरुवार से स्मार्ट मीटर लगाने की योजना की औपचारिक शुरुआत हो गई है।
पहला Smart Meter कोटखावदा की एकता बहुउद्देशीय महिला सहकारी समिति लिमिटेड में लगाया गया। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र के करीब 16 हजार उपभोक्ताओं को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर मुहैया कराए जाएंगे।
सटीक बिलिंग और समय पर भुगतान
स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को बिजली खपत के अनुसार बिल मिलेगा, जिससे गलत बिलिंग की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके अलावा बिल जमा न करने पर बिजली आपूर्ति स्वतः ही बंद हो जाएगी, जिससे उपभोक्ता विलंब शुल्क से बच सकेंगे और निगम को राजस्व हानि से राहत मिलेगी।
‘बिजली मित्र’ ऐप से घर बैठे जानकारी
नए मीटर पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से जुड़े होंगे और ‘बिजली मित्र’ मोबाइल ऐप के माध्यम से उपभोक्ता अपनी खपत, रीडिंग और बिल की स्थिति कहीं से भी देख सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ता को सिर्फ अपना पंजीकरण नंबर दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
फॉल्ट की जानकारी मिलेगी तुरंत, शीघ्र समाधान
यदि किसी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में कोई बाधा आती है तो स्मार्ट मीटर के जरिए उसकी सूचना तुरंत निगम कार्यालय को मिल जाएगी। इससे क्षेत्रीय अधिकारी बिना देर किए समस्या का समाधान कर सकेंगे।
मैनपावर पर निर्भरता घटेगी, चोरी पर लगेगी लगाम
आर. के. गर्ग ने बताया कि अब मीटर रीडिंग लेने के लिए कर्मचारियों को घर-घर नहीं जाना पड़ेगा। सारा डेटा ऑटोमैटिक सिस्टम में अपलोड होगा, जिससे कार्य प्रणाली पारदर्शी बनेगी और बिजली चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।
Rajasthan में Smart Meter Yojan के लागू होने से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और बिजली वितरण व्यवस्था स्मार्ट और भरोसेमंद बनेगी।
Post a Comment