University withheld Result: जब Result में EN/WH EX/WH लिखा आए तो क्या करें

University Result: जब Result में EN/WH EX/WH (withheld Result) लिखा आए तो क्या करें?

जब Result में EN/WH EX/WH लिखा आए तो क्या करें?


नमस्कार साथियों E-mitra हेल्प Blog पर आपका स्वागत है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि हम किस प्रकार अपना रिजल्ट जारी करवाएंगे जब मार्कशीट या प्रमोट सर्टिफिकेट में रिजल्ट की जगह EN/WH या EX/WH (Withheld Result) लिखा हुआ आए


कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार ने उच्च शिक्षा में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को छोड़कर सभी श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रोविजनली रूप से अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है। प्रोविजनली से प्रमोट किए गए विद्यार्थी अपना प्रमोट सर्टिफिकेट विश्वविद्यालय के ऑफिसियल पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन प्रवेश और परीक्षा आवेदन अपने अंतिम चरण में है।

 परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए विद्यार्थियों के पास गत वर्ष की मार्कशीट या प्रमोट सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इसके बिना आप परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे। 


विश्वविद्यालय द्वारा जारी परिणाम/प्रमोट सर्टिफिकेट में कुछ छात्र-छात्राओं के रिजल्ट की जगह EN/WH EX/WH (Withheld Result) लिखा हुआ आ रहा है। ऐसे छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते जबतक कि उनका रिजल्ट विश्वविद्यालय जारी न कर दें।


Result की जगह WH/EN WH/EX लिखा हुआ क्यों आता है?


जब मार्कशीट या प्रमोट सर्टिफिकेट में WH/EN लिखा हुआ आता है तो इसका अभिप्राय है आपके इनरोलमेंट नंबर (Enrollment No.) की विसंगति के कारण आप का रिजल्ट विथ हेल्ड(WithHeld Result) पर रखा गया है।


Enrollment No में निम्न गलतियों के कारण आप का Result Withheld आ सकता है:


  1. जब आप प्रवेश के समय विश्वविद्यालय में माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाते हैं।
  2. अगर आप पहले से विश्वविद्यालय में एनरोल्ड है और परीक्षा फॉर्म भरते वक्त नए इनरोलमेंट के लिए आवेदन कर देते हैं।
  3. जब विश्वविद्यालय बदलने के बाद भी छात्र परीक्षा फॉर्म में पुराने विश्वविद्यालय के इनरोलमेंट नंबर अप अद्यतन कर दें। 
  4. तकनीकी खामी के चलते इनरोलमेंट नंबर परीक्षा फॉर्म में अपडेट नहीं होने पर।
  5. परीक्षा फॉर्म भरने के बाद फॉर्म की हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा न करवाने पर आप का रिजल्ट रुक जाता है।



जब आपके रिजल्ट की जगह WH/EN लिखा हुआ है तो आपकी मार्कशीट/प्रमोट सर्टिफिकेट में Enrollment No की जगह कुछ लिखा हुआ नहीं मिलेगा।


क्या करें जब आपके प्रमोट सर्टिफिकेट/मार्कशीट में रिजल्ट की जगह WH/EN WH/EX लिखा हुआ दिखे।


नोट: अगर आप विश्वविद्यालय में पहले से ही एनरोल्ड है तो आपके पुराने इनरोलमेंट नंबर ही मार्कशीट/प्रमोट सर्टिफिकेट में अपडेट होंगे।


  1. इसके लिए आपको सर्वप्रथम विश्वविद्यालय में एडम ब्लॉक / परीक्षा नियंत्रक कक्ष जाना होगा। 
  2. विश्वविद्यालय जाते समय अपनी मार्कशीट या पर मोड सर्टिफिकेट साथ अवश्य लेकर जाएं।
  3. अगर आपने माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाया है तो माइग्रेशन सर्टिफिकेट अवश्य साथ लेकर जाएं।
  4. साथ ही परीक्षा नियंत्रक के नाम से एक प्रार्थना पत्र लिख कर ले जाना होगा जिस का फॉर्मेट निम्नोंकित है।


सेवा में, 

श्रीमान परीक्षा नियंत्रक महोदय

एमजीएस विश्वविद्यालय

जैसलमेर रोड़, बिकानेर


विषय: परीक्षा परिणाम जारी करवाने के बाबत्। 


महोदय, 

         विश्वविद्यालय ने कोरोना महामारी के मध्यनजर  B.ed - I  के विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट किया। विद्यार्थियों के जीवन जोखिम को देखते हुए आपका यह बहुत ही अच्छा निर्णय था। 


मैंने जब प्रमोट सर्टिफ़िकेट डाउनलोड किया तो पाया मेरा रिजल्ट WH/EN (Withheld : en) केटेगरी में है। रिजल्ट जारी होने के काफी समय बाद भी मेरा रिजल्ट WH/EN केटेगरी में है। कृपया मेरा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए। यदि मैंने कुछ औपचारिकता छोड़ दी है, तो मुझे सूचित किया जा सकता है और मैं आवश्यक दस्तावेज/सुचनाएं उपलब्ध करवाउंगा।


महोदय, अगली वार्षिक परीक्षा दूर नहीं है। मैंने अगली कक्षा (बी.एड II) में प्रोविजनल रूप से प्रवेश लिया है। मैं बी.एड द्वितीय के लिए परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रहा हूं क्योंकि मेरा परिणाम WH/EN श्रेणी में है।


आप श्रीमानजी से निवेदन है कि मेरी अकादमिक शिक्षा की खातिर, मेरा परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए। मेरा रोल नंबर ----- है। उपरोक्त विषय में शीघ्र कार्रवाई के लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा।

सलंग्न:  प्रमोट सर्टिफ़िकेट


अग्रिम शुभकामनाओं सहित

आपका नाम: ------

पता (पिन कोड सहित): -----

सम्पर्क सूत्र: -----


 जब EN/WH लिखा हो तो:👇


  • अगर आप एमजीएस विश्वविद्यालय बीकानेर (MGSU, Bikaner) के इनरोल्ड विद्यार्थी हैं तो आपको परीक्षा नियंत्रक कक्ष के दो नंबर खिड़की पर जाना है।
  • दो नंबर खिड़की का बाबू आपके इनरोलमेंट नंबर वेरीफाई करके हस्ताक्षर सहित आपको देगा।
  • उस प्रमोट सर्टिफिकेट/मार्कशीट व प्रार्थना पत्र को 16 नंबर खिड़की पर जमा करवा दें। आपका रिजल्ट जारी हो जाएगा।


अन्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थी परीक्षा नियंत्रक कक्ष पर खिड़की नंबर पुछकर इसी प्रक्रिया द्वारा प्रमोट सर्टिफिकेट/मार्कशीट व प्रार्थना पत्र को जमा करवाएंगे।


  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाने की दशा में आपको आपको विश्वविद्यालय के नाम से ₹200 का चालान कटवाकर प्रमोट सर्टिफिकेट/मार्कशीट व प्रार्थना पत्र के जमा करवाना होगा।


जब EX/WH लिखा हो तो:👇

 

  • जब आप परीक्षा फॉर्म भर कर उसकी हार्ड कॉपी कॉलेज में जमा नहीं करवाते हैं तो रिजल्ट में लिखा आएगा।

  • ऐसी दशा में आपको अपने कॉलेज से प्रमोट सर्टिफिकेट/मार्कशीट पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर मोहर सहित करवा कर इसे विश्वविद्यालय में जमा करवाना होगा।


रिजल्ट कब जारी होता है

सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रिजल्ट 2 या 3 दिन में जारी कर दिया जाता है।


इस प्रकार इस पोस्ट में हमने जाना कि अगर रिजल्ट (WithHeld) में WH/EN WH/EX लिखा हुआ आ जाए तो अपना रिजल्ट किस प्रकार जारी करवाया जा सकता है आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। 

अगर आप भी रिजल्ट या किसी भी प्रकार की जानकारी हम से पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। साथ ही अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।



Highlights:

  • Result With WH/EN, WH/EX
  • MGSU Result With WH/EN, WH/EX
  • rw/en university result mean
  • University Result: जब Result में EN/WH EX/WH लिखा आए

यह भी पढ़ें:

0/Post a Comment/Comments