How To Activate the Dormant Airtel Payments Bank's Account | एयरटेल पेमेंट्स बैंक डॉर्मेट खाता सक्रिय करें

How To Activate the Dormant Airtel Payments Bank's Account‌ | एयरटेल पेमेंट्स बैंक डॉर्मेट खाता सक्रिय करें

 नमस्कार साथियों e-mitra Help Blog पर आपका स्वागत है। वर्तमान समय में बैंक खाता (Bank account) सभी के लिए अनिवार्य सा हो गया है। हर व्यक्ति का बैंक में खाता है। यह सत्य है कि बैंक खाता खोलना जितना सरला है उतना ही कठिन है इसे निरंतर मेंटेन रखना। सभी बैंकों के साथ एयरटेल पेमेंट्स बैंक में भी ऐसा  होता है कि आपने बहुत समय पहले खाता खुलवाया था लेकिन अभी वह  या बंद है। उस खाते में आपकी कुछ राशि जमा है और अब आप उसे पुनः एक्टिवेट करवाना चाहते हैं।


इस ब्लॉग पोस्ट में हम बताएंगे  किस प्रकार आप Airtel payments Bank के निष्क्रिय खाते (Dormant Account) को हम पुनः सक्रिय (Reactive) करवा सकते हैं।

How To Activate the Dormant Airtel Payments Bank's Account

आखिर बैंक खाता डॉर्मेंट/निष्क्रिय क्यों होता है : Why Bank Account gets Dormant / Inactive

कोई भी बैंक खाताधारक द्वारा 2 वर्षों के अंदर अगर कोई लेन-देन नहीं करता है तो अकाउंट को डार्मेंट श्रेणी में डाल दिया जाता है।

 ऐसे में खाताधारक अपने बैंक खाते में जमा राशि को निकाल नहीं पाता है और ना ही कोई लेनदेन कर सकता है। 

  

किस प्रकार एयरटेल पेमेंट्स बैंक के दौर में अकाउंट को पुनः सक्रिय करें (How To Activate the Dormant Airtel Payment Bank Account)


Step 1 : सर्वप्रथम अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel thanks app) डाउनलोड करना है। एयरटेल थैंक्स एप को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगइन करना है।


एयरटेल थैंक्स एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें ➡️


Step 2: एयरटेल थैंक्स एप लॉगइन करने के पश्चात ऐप की फुटर मेन्यू मैं अधिक (More) पर क्लिक करना है।

Airtel Payments Bank's Account


Step 3 : जैसे ही आप More पर क्लिक करेंगे आपको आपकी प्रोफाइल यथा फोटो,नाम और मोबाइल नंबर ऊपर ही ऊपर दिखेंगे उस पर क्लिक करना है। जिससे आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी।

Airtel Payments Bank : Profile


Step 4 : अब आपको प्रोफाइल में एडिट पर क्लिक करना है और please enter your email ID कॉलम में अपनी ईमेल आईडी डालनी है। अगर आपने पहले से ईमेल आईडी अपडेट कर रखी है तो वेरीफाई ईमेल(verify email) पर क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई करें।

Airtel Payments Bank: Verify Email


Step 5: जैसे ही आप वेरीफाई ईमेल पर क्लिक करेंगे एयरटेल की तरफ से आपको एक मेल प्राप्त होगा जिसको खोल कर वेरीफाई पर क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई कर लें।


Step 6: अब आपको अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए अपने रजिस्टर्ड ईमेल से [email protected] पर एक ईमेल भेजना होगा। 


ईमेल भेजने का प्रोफॉर्मा निम्नलिखित है।



Subject : डॉर्मेट खाता 889687**** (Airtel payments bank account number) पुनः सक्रिय करने के संदर्भ में


Massage Body : उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता (889687****) धारक हूं। मेरा एयरटेल पेमेंट बैंक खाता विगत कुछ समय से प्रयोग में न लेने के कारण डॉर्मेंट कर दिया गया है। जिसे मैं अब पुनः सक्रिय करवाना चाहता हूं।


अत: आप श्रीमानजी से निवेदन है कि मेरा खाता जल्द से जल्द पुनः सक्रिय किया जाए। मेरा खाता संख्या ----- है। उपरोक्त विषय में शीघ्र कार्रवाई के लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा।


सलंग्न: आवश्यक दस्तावेज



एयरटेल पेमेंट्स बैंक डॉर्मेट खाते (Airtel payments Bank dormant account) को पुनः सक्रिय करवाने के लिए आवश्यक कागजात

  1. नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
  2. सेल्फ अटेस्टेड पैन कार्ड फॉर्म 60 की फोटोकॉपी
  3. सेल्फ अटेस्टेड POI (proof of Identity) व POA (proof of Address) 
    1. आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र
       
  4.    स्वयं हस्ताक्षरित पत्र (self signed letter) खाता उपयोग में न लेने का कारण सहित



नोट: पत्र मैं आप ईमेल फॉरमैट को यूज कर सकते हैं।



Step 6 : जैसे ही आप अपने रजिस्टर्ड ईमेल से उपयुक्त फॉर्मेट का इस्तेमाल करते हुए वह आवश्यक कागजातों को अटैच कर पर ईमेल भेजेंगे आपका डॉर्मेंट खाता 48 घंटों की समयावधि ते अंदर पुनः सक्रिय कर दिया जाएगा।


इस प्रकार हमने जाना कि किस प्रकार हम अपना एयरटेल पेमेंट बैंक डॉर्मेंट अकाउंट पुनः सक्रिय सक्रिय (Reactive Airtel payments Bank dormant account ) कैसे करवा सकते हैं आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। 


यदि आप किसी तरह का कोई प्रश्न पूछना चाहते तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं साथ ही आप से निवेदन है इस लेख को अपने अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिन्हें अपना डॉर्मेंट बैंक खाता (dormant bank account) पुनः सक्रिय करवाना है। ताकि वह भी इस प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से अपना डॉर्मेंट बैंक खाता पुनः सक्रिय करवा सकें।

0/Post a Comment/Comments