How to Apply for Instant Pan through Aadhaar | आधार के जरिए 10 मिनट में फ्री में पेन कार्ड बनाएं

 How to Apply for Instant Pan through Aadhaar | आधार के जरिए 10 मिनट में फ्री में पेन कार्ड बनाएं 

How to Apply for Instant Pan through Aadhaar


नमस्कार साथियों e-mitra Help Blog पर आपका स्वागत है। वर्तमान समय पैन कार्ड प्रत्येक व्यक्ति के लिए नितांत आवश्यक है। भले ही आपको बैंक में खाता खुलवाना हो या आइटीआर फाइल करनी हो बिना पैन कार्ड के कुछ भी संभव नहीं है। सरकार ने अब पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया है। आम व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से बिना किसी शुल्क के आधार कार्ड (Adhar Card) के उपयोग से अपना पैन कार्ड (Pan Card) बनवा सकता है।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम बताएंगे किस प्रकार आप आधार कार्ड के उपयोग से ऑनलाइन पैन कार्ड फ्री (Instant PAN card through Aadhar) में बना सकते हैं। पैन कार्ड बनवाने से पहले हम आपको पैन कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं जिससे आपके लिए समझना आसान हो जाएगा। 



PAN Card क्या होता है?

PAN Card: 10 अंकों का एक नंबर होता है। इसे स्थाई लेखा संख्या (Permanent Account Number) के नाम से भी जाना जाता है। इनकम टैक्स विभाग (Income tax department) भारत सरकार पैन कार्ड को जारी करता है। अगले स्टेप में हम जानेंगे पैन कार्ड की आवश्यकता किन किन कामों में पड़ती है। साथ ही विभिन्न चरणों के माध्यम से जानेंगे किस किस प्रकार आप घर बैठे पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं वह भी बिल्कुल निशुल्क।

 

Pan Card की जरूरत कहां पड़ती है?


Pan Card की जरूरत निम्नलिखित कार्यों में पड़ती है।

  1. बैंक में खाता खुलवाने के लिए  
  2. आइटीआर भरते समय (Income tax returns : itr)
  3. इनकम टैक्स (Income tax) जमा करवाने के लिए  
  4. डीमैट खाता (Demat account) खुलवाने के लिए 
  5. डेबिट या क्रेडिट कार्ड (Debit or Credit Card) बनवाने के लिए 



ऐसे मिलेगा आपको Pan Card


अब इनकम टैक्स विभाग आपको इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार आप अपने आधार कार्ड के जरिए मात्र 10 मिनट में इंस्टेंट पैन कार्ड (Instant PAN Card) जारी करवा सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग की इस नई सुविधा का उपयोग कर अब तक लगभग 10 लाख लोग अपना e-pan कार्ड जारी करवा चुके हैं। 


अब Free में भी Pan Card बनवा सकते हैं आप 


सामान्यता लोग Emitra या  CSC Center के माध्यम से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं। 

ईमित्र या सीएससी सेंटर धारक पैन कार्ड का आवेदन NSDL और UTITSL के पॉर्टल से करते हैं। लेकिन ये दोनों ही संस्थाएं पैन कार्ड की सुविधा के लिए आवेदक से शुल्क वसूल करती है। वहीं अगर आप इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल से आवेदन करते हैं तो पैन कार्ड के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है। इनकम टैक्स विभाग ने अब पैन कार्ड आवेदन की सेवाएं निशुल्क कर दी है। आवेदन करने के पश्चात आपको आवेदन के समय दी गई ईमेल आईडी पर 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgment number) कि पीडीएफ प्राप्त होगी।


पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा आपको अपना E-pan Card


जब इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड के लिए आप आवेदन करेंगे तो आवेदन के समय दी गई ईमेल पर आपको पैन कार्ड बनते ही पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त हो जाएगा। प्राप्त पैन कार्ड में बाई तरफ एक बड़ा सा क्यू आर कोड (QR CODE) दिया होता है इसमें आपके सामान्य जानकारी यथा नाम, जन्म-तिथि, फोटो, पता आदि होते हैं। आप अपना e-pan कार्ड NSDL या UTITSL के पोर्टल से आवेदन के समय मिले 15 अंकिय एक्नॉलेजमेंट नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं। आप ईमेल पर प्राप्त e-pan कार्ड को डाउनलोड कर उपयोग में ले सकते हैं।


निम्न चरणों को फॉलो करके आप मुफ्त में पैन कार्ड बना सकते हैं।


आधार कार्ड के जरिए Instant PAN card पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ( How to apply for instant PAN using Aadhar )


Step 1 :

पेन कार्ड के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको Department of income tax के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। 

( www.incometaxindiaefiling.gov.in )

Income tax department : free pan card


Step 2 :

  Our services टेब में Instant E-PAN पर क्लिक करें। 

Instant E-PAN पर क्लिक करते ही एक नई विंडो ऑपन होगी। जिसमें आपको आधार कार्ड नंबर प्रविष्ट करने को कहा गया होगा।

Instant E Pan : Free Pan Card through Aadhaar


Step 3 :

दिए गए स्थान पर Aadhar card Number भरें। उसके नीचे दिए चेक मार्क ☑️( I Confirm that ) पर क्लिक करें और इसके बाद Continue पर क्लिक करें।

Get New E Pan


Step 4 :

आवेदक को आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में OTP प्रविष्ट करें। ☑️ I agree to valid my Aadhar चेक बॉक्स पर टिक करें और valid Aadhaar OTP and continue पर क्लिक करें।

Enter OTP : free pan card apply


Step 5 :

अब आप को Aadhar detail valid करनी है। 

 ओटीपी डालने के बाद आपको आवेदक के आधार कार्ड की डिटेल दिखेगी। उसके नीचे I Accept that दिखेगा।  I Accept that पर टिक कर अपनी आधार डिटेल वेलिड करें। 


Step 6 :

जैसे ही आप आधार डिटेल वेलिड कर सब्मिट करेंगे आपकी स्क्रीन पर 15 अंकिय रसीद नंबर (acknowledgement number) प्रदर्शित होगा यही नंबर आपको अपने मोबाइल पर भी एसएमएस के द्वारा प्राप्त होगा।


Step 7 :

अब आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते। उसके लिए आपको check status/download pan पर क्लिक करना है अपने 15 अंक की एक नॉलेज मेंट नंबर भरकर अपनापन डाउनलोड कर सकते हैं।

Check status : Download pan card



इस प्रकार हमने आपको इस पोस्ट में आधार कार्ड के जरिए इंस्टेंट पन कार्ड (Instant Pan through Aadhar) बनाने के बारे में विस्तृत रूप से बताया है। अगर आपके मन में फ्री पेन कार्ड बनाने से संबंधित कोई सुझाव, प्रश्न या शिकायत हो तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। 

 



0/Post a Comment/Comments