ऑनलाइन भूमि नामांतरण प्रक्रिया राजस्थान | अपना खाता राजस्थान 2023 ऑनलाइन नामांतरण

 ऑनलाइन भूमि नामांतरण प्रक्रिया राजस्थान | अपना खाता राजस्थान 2023 ऑनलाइन नामांतरण 

अपना खाता राजस्थान : ऑनलाइन नामांतरण करें


Bhulekh Rajasthan: शुभम साथियों कैसे हो! e-mitra Help Blog की एक नई पोस्ट में फिर से आपका स्वागत है। आज हम बात करेंगे किसानों के लिए भूमि संबंधी अधिकार की। अब तक किसानों को भूमि से संबंधित कार्यों के लिए तहसील कार्यालय में चक्कर पर चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब सरकार ने शासन में पार्दर्शिता को अपनाते हुए रेवेन्यू विभाग का ऑनलाइन पोर्टल अपना खाता (Apna khata : E-dharti) विकसित किया है जिसके माध्यम से कोई भी किसान अपनी भूमि से संबंधित कागजात यथा जमाबंदी नकल, भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है इसके साथ ही भूमि से संबंधित आवेदन प्रक्रिया यथा नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।



क्या है अपना खाता : ई - धरती (डीआईएलआरएमपी) के बारे मे


केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं 

  • भू.अ. का कम्प्युटरीकरण (CLR)
  •  राजस्व प्रशासन को सुदृढ बनाना और भूमि अभिलेखो को अद्यतन करना (SRA & ULR) 

के उद्देश्य से डी.आई.एल.आर.एम.पी. कार्यक्रम शुरू किया गया। यह ग्रामीण विकास मंत्रालय व भूमि संसाधन विकास विभाग (DOLR) द्वारा कार्यक्रम है। DILRMP का मुख्य ध्येय गारंटी के साथ निर्णायक भूमि-शीर्षक प्रणाली को लागू करने के उद्देश्य से देश में एक अत्याधुनिक, व्यापक और पारदर्शी भूमि अभिलेख प्रबंधन प्रणाली (Bhulekh Online) विकसित करना है।


अपना खाता राजस्थान 2023: ऑनलाइन भूमि नामांतरण प्रक्रिया


वर्तमान में राजस्थान के रहवासी अपनी भूमि के नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भूमि नामांतरण (Land mutation) के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आप e-mitra केंद्र पर विजिट करके करवा सकते हैं। इसके अलावा आप घर बैठे नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट में आपसे ऑनलाइन नामांतरण करने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी साझा करेंगे। आप निम्नलिखित  Steps को follow करके आसानी से नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।


नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How to apply online for land mutation


Step 1 :

सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है।



Step 2 :

अपना खाता वेबसाइट पर आपको मैन्युबार में विभिन्न नाम के पेज प्रदर्शित होंगे।

  • नामांतरण के लिए आवेदन करें
  • प्रतिलिपि शुल्क
  • नामांतरण की स्थिति
  • ई-मित्र लॉगिन (LOGIN)
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)

  • इसमें से प्रथम पेज नामांतरण के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें।

    नामांतरण के लिए आवेदन करें : apna khata


    Step 3 :

    जैसे ही आप नामांकन के लिए आवेदन पर क्लिक करेंगे आपके सामने के एक नया इंटरफेस ओपन होगा। जिसमें ऑनलाइन नामांतरण आवेदन के लिए आवेदक से विभिन्न प्रकार की जानकारी करने को कहा गया है


    नोट: सभी जानकारी हिंदी में ही लिखें | 


    1. आवेदक का नाम 
    2. आवेदक के पिता का नाम
    3. मोबाइल नंबर
    4. ई-मेल
    5. आवेदक का पता 


    उपरोक्त जानकारी सही-सही भरें।

    ऑनलाइन नामांतरण आवेदन के लिए आवेदक की जानकारी


    Step 4 : 

     नीचे दिए गए जिले के विकल्प में उस जिले का चुनाव करें जहां आप की जमीन स्थित है। तहसील, गांव को चुनें।

    जिला चुने : नामांतरण आवेदन 


    Step 5 :

    नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं ?


    • बैंक से लिए गये ऋण का नामांतरण दर्ज करने हेतु

    ऋण लेते वक्त पटवारी द्वारा खाते में रहन में चढ़ा दिया जाता है।

    • रहनमुक्त (ऋणमुक्त) का नामांतरण दर्ज करने हेतु

    बैंक का ऋण चुकाने के पश्चात बैंक से प्राप्त एनओसी के के बाद ही आवेदन कर सकते हैं


    • विरासत का नामांतरण दर्ज करने हेतु

    पिता/माता की फोत/इंतकाल के पश्चात प्रस्तुति जायज वारिसान प्रमाण पत्र के आधार पर जमीन का नामांतरण करवाना।

    नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़ :-

    1. मृत्यु प्रमाण पत्र
    2. प्रमाणित वारिस सजरा/ जायज वारिसान प्रमाण पत्र


    • हकत्याग का नामांतरण दर्ज करने हेतु

    अपने हिस्से की जमीन को किसी अन्य के लिए छोड़ना। वर्तमान में हक त्याग नामांतरण अधिकतर बहनों द्वारा करवाया जाता है।

     नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़ :-

    1. पंजीकृत हक़त्याग पत्र


    • उपहार का नामांतरण दर्ज करने हेतु

    अपने हिस्से की जमीन किसी को उपहार स्वरूप देकर नामांतरण करवाना।

    नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़ :-

    1. पंजीकृत उपहार पत्र


    • नाबालिग से बालिग का नामांतरण दर्ज करने हेतु

    नामांतरण खोलने के लिए आवश्यक संलग्न दस्तावेज़ :-

    1. तहसीलदार या उच्चाधिकारी का नाबालिक से बालिग दर्ज करने का आदेश
    2. आयु के प्रमाण स्वरूप फोटो पहचान पत्र की प्रति


    उपयुक्त विकल्पों में से सही विकल्प का चुनाव करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।


    ध्यान रहे जिस श्रेणी में नामांतरण आवेदन कर रहे हैं उससे संबंधित आवश्यक संलग्न दस्तावेज एक ही PDF. File में सम्मिलित करके तैयार रखें, इसके बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

    नामांतरण के लिए किस प्रकार का आवेदन करना चाहते हैं ?


    Step 6 :

    केवल विरासतन इन्तकाल/नामांतरण आवेदन हेतु


    इसके पश्चात अगर आपको अपनी भूमि खाता संख्या का पता है तो हां तो नहीं अन्यथा नहीं चुने।

    हां चुनने पर आपको नीचे खाता नंबर पर भी पर्दशित होंगे उसमें से अपने खाता संख्या का चुनाव करें। इसके पश्चात काश्तकार के विवरण का चुनाव करें।


      विरासतन इन्तकाल

    Step 7 : 

    जैसे ही का काश्तकार का विवरण भरेंगे नीचे की ओर मृतक के आश्रितों का विवरण भरने का विकल्प खुलेगा।

    इसमें मृतक के आश्रितों की संख्या जायज वारिसान प्रमाण पत्र के आधार पर भरें और आगे चलें पर क्लिक करें।

    मृतक के आश्रितों का विवरण


     Step 8 :

    इसके पश्चात मृतक के आश्रितों की जानकारी सही सही भरें और आगे चलें पर क्लिक करें। के पश्चात आप जायज़ वारिसान प्रणाम पत्र को pdf file में अपलोड करें और नामांतरण का आवेदन के निर्धारित शुल्क को अदा करें व रिसिप्ट को प्रिंट आउट लें।

    मृतक के आश्रितों की जानकारी


    Step 9 :

    आप से प्राप्त आवेदन की जांच के पश्चात निर्धारित समय अवधि पटवारी द्वारा फोत इंतकाल दर्ज कर दिया जाएगा। जिसकी प्रति आप अपना खाता पोर्टल निकाल सकते हैं।

    अपना खाता पोर्टल से नामांतरण प्रति प्राप्त करें


    इस प्रकार हमने पोस्ट में ऑनलाइन भूमि नामांतरण के बारे में विस्तृत रूप से बताया है आशा है यह जानकारी आपके लिए रुचिकर में उपयोगी सिद्ध होगी। आप हमसे कोई प्रश्न, सुझाव या शिकायत करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने साथियों के साथ अवश्य शेयर करें।


    Highlights:
  • ऑनलाइन भूमि नामांतरण प्रक्रिया राजस्थान 
  • अपना खाता राजस्थान 2023 ऑनलाइन नामांतरण
  • अपना खाता राजस्थान 2023: ऑनलाइन भूमि नामांतरण प्रक्रिया
  • How to apply online for land mutation
  • नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 
  • विरासतन इन्तकाल/नामांतरण आवेदन हेतु
  • अपना खाता नामांतरण आवेदन पत्र

0/Post a Comment/Comments