RPSC RAS 2021 अधिसूचना, भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

 RPSC RAS 2021 अधिसूचना, भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

RPSC RAS 2021 अधिसूचना, भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता


RPSC RAS 2021 अधिसूचना, भर्ती, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता आदि की संपूर्ण जानकारी यहां मिलेगी। आरपीएससी आरएसी 2021 आवेदन शुरू हो गए हैं। RAS 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह पोस्ट जानकारी की की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। हम इस पोस्ट में आरपीएससी आरएएस 2021 अधिसूचना, आवेदन के बारे में सरल भाषा में विस्तृत जानकारी साझा की है। इसके साथ पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें के बारे में भी पोस्ट में बताया गया है। इसलिए आप इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2021 : आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग हर वर्ष आरएएस के पदों के लिए भर्ती निकाली जाती रही है। इस वर्ष आरएएस के लिए कुल 988 पदों पर भर्ती निकाली गई है।  इसके संदर्भ में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। हम हमारे पाठकों से अनुरोध करते हैं कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए जल्द से जल्द अपना ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।


RAS 2021 चयन प्रक्रिया: आरएएस बनने के लिए प्रिलिम्स, मुख्य परीक्षा और उसके पश्चात साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

आयोग द्वारा आरएएस पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव करने के लिए विभिन्न चरणों के माध्यम से अभ्यर्थी की योग्यता मापी जाती है। आरएएस बनने के लिए निम्न चरणों से गुजरना होता है।
  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार
इन तीनों चरणों में सफल अभ्यर्थी को रिक्तियों के अनुसार मेरिट के आधार पर आरएएस पद के लिए चुना जाता है।

RAS 2021 आवेदन शुल्क
आयोग ने विभिन्न श्रेणियों के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क करता है कर रखा है आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाता है। आइए तालिका के माध्यम से आवेदन शुल्क के बारे में अधिक जानें।
श्रेणीआवेदन शुल्क
जनरल250 ₹
अन्य पिछड़ा वर्ग150 ₹
अनुसूचित जाति50 ₹
लोक निर्माण विभाग50 ₹ 
अनुसूचित जनजाति50 ₹
 


आरपीएससी आरएएस अधिसूचना 2021

संस्था का नामराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
पोस्ट नामआरएएस
कुल पद988
राज्यराजस्थान
अधिसूचना19 जुलाई, 2021
आवेदन प्रारम्भ04 अगस्त, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि 02 सितम्बर, 2021
परीक्षा की तिथि27, 28 अक्टूबर 2021
वेबसाइटhttps://rpsc.rajsthan.gov.in


RAS 2021 के लिए पात्रता मानदंड


शैक्षणिक योग्यता :
आरएएस के आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री धारक होना अनिवार्य है।

आयु :
आरएएस पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु का योग द्वारा 21 वर्ष में अधिकतम आयु 40 वर्ष तय कि गई है। इसके अतिरिक्त आयोग विभिन्न आरक्षित वर्गों में आयु में छूट प्रदान करता है।
श्रेणीआयु में छूट
ओबीसी महिला10 वर्ष
एसटी / एससी महिला10 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग5 वर्ष
एसटी / एससी5 वर्ष
जनरल (PH)10 वर्ष
अनुसूचित जनजाति (PH) 15 वर्ष
अनुसूचित जाति (PH)15 वर्ष
ओबीसी13 वर्ष


RPSC RAS 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • r.a.s. पद के लिए आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे अप्लाई पर क्लिक करें।
  • जैसे अप्लाई पर क्लिक करेंगे नया इंटरफेस खुल जाएगा।
  • आवेदन के लिए अभ्यर्थी की पुछी गई जानकारी सही-सही भरें।
  • अभ्यर्थी की जानकारी भरने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप आरएएस भर्ती परीक्षा के लिए अपना फॉर्म भर देंगे।
  • आवेदन पत्र की एक कॉपी प्रिंट आउट कर अपने पास सुरक्षित रख लें

RPSC RAS 2021 प्रारम्भिक परीक्षा 27, 28 अक्टूबर को होगी

राजस्थान प्रशासनिक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आरएएस 2021 आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि (2 सितंबर) से 2 माह के भीतर RAS प्रारंभिक परीक्षा करवाने को आयोग कृत संकल्पित है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए 27 व 28 अक्टूबर 2021 तिथि नियत की है। आयोग आरएएस 2021 की मुख्य परीक्षा दिसंबर से मार्च माह के मध्य करवा सकता है।

RPSC RAS Recruitment 2021 : FAQ

Q. RPSC RAS भर्ती 2021 के लिए आवेदन  कब शुरू हुए?

  4 अगस्त, 2021

Q. RPSC RAS 2021 के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

 उम्मीदवार किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।

Q. क्या RAS प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग हैं?

हां

Q. RAS 2021 प्रारंभिक परीक्षा कब आयोजित होगी?

27 व 28 अक्टूबर 2021

Q. RPSC द्वारा RAS भर्ती 2021 में कितने पदों के लिए आवेदन मांगे हैं? 

988 

Q. RPSC RAS 2021 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

2 सितंबर, 2021


इस प्रकार आपने आरएएस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन, पात्रता  व अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में जाना,‌ आशा है यह जानकारी आपके लिए रुचिकर व उपयोगी सिद्ध होगी। अगर आप RPSC RAS 2021 से संबंधित हमसे कोई प्रश्न, सुझाव, शिकायत करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखें। इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें जो आरएएस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments