RPSC SI Admit Card 2021 : एसआई परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 RPSC SI Admit Card 2021 : एसआई परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


RPSC SI ADMIT CARD 2021 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा 13 सितंबर से शुरू होने वाली राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए विभाग द्वारा प्रवेश पत्र (Admit Card) कल जारी कर दिए गए हैं।

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी परीक्षा दिनांक से पूर्व अपना प्रवेश पत्र (SI Admit Card) विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट करवाकर रख लें। 


गोकि आरपीएससी एसआई एडमिट कार्ड 2021 पहले दिनांक 6 सितंबर को जारी होने वाले थे। हालांकि आरपीएससी ने नियत तिथि पर एडमिट कार्ड जारी न परीक्षार्थियों को अचमंजस की स्थिति में रखा। क्योंकि विगत कई दिनों से एसआई परीक्षा (SI EXAM 2021) को रद्द करने की मांग उठ रही थी। ऐसे में आयोग ने कल एडमिट कार्ड जारी करते हुए संशय को दूर कर दिया। 


आरपीएससी एसआई 2021 परीक्षा पहले 04 सितंबर को होने वाली थी। आयोग अब तिथि बदलकर इस परीक्षा को दिनांक 13, 14 और 15 सितंबर, 2021 को आयोजित करवा रहा है।


आरपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार एसआई भर्ती परीक्षा दो परीयों में आयोजित की जाएगी।


13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाली एसआई परीक्षा (SI EXAM 2021) प्रत्येक दिन दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी सूबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वहीं दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी।


एसआई एडमिट कार्ड 2021 : प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें।


चरण 1: 

एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

RPSC SI ADMIT CARD 2021 | एसआई एडमिट कार्ड


चरण 2: 

वेबसाइट पर दिए गए इंटरफेस में इंपोर्टेड लिंक्स सूची से आरपीएससी एसआई एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें और पद का चयन करें।

प्रवेश पत्र एसआई | si admit card



चरण 3: 

पद का चयन करने पर नया पेज खुलेगा जिसमें बांई तरफ उपरी छोर पर दिये विकल्पों में से Get Admit Card पर क्लिक करें।

SI Exam : Get Admit Card


चरण 4: 

अब Enter Application Number के नीचे बने बॉक्स में अपने एप्लीकेशन नंबर प्रविष्ट करें। अपनी जन्म तिथि (Date of birth) का चयन करें, केप्चा कोड भरें और Get Admit Card पर क्लिक करें।

SI Admit Card : Fill detail



चरण 5: 

Get Admit Card पर क्लिक करते ही आपका एसआई परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा ‌जिसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें। 

Print : SI ADMIT CARD


Important links

RPSC SI ADMIT CARD7 September, 2021
SI EXAM DATE 13, 14, 15 September 2021
Download RPSC SI ADMIT CARDClick Here
Official WebsiteClick Here

इस प्रकार इस पोस्ट में हमने जाना कि किस प्रकार आप आरपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली एसआई भर्ती परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे प्रिंट कर सकते हैं। आशा है यह जानकारी आपके लिए रुचिकर व उपयोगी सिद्ध होगी। यह उपयोगी जानकारी एसआई भर्ती परीक्षा देने वाले अपने साथियों के साथ अवश्य शेयर करें। एसआई भर्ती परीक्षा से संबंधित अगर आप हमसे कोई सवाल शिकायत यह सुझाव प्रेषित करना चाहते हैं तो टिप्पणी बॉक्स में टिप्पणी लिखें।

0/Post a Comment/Comments