Apna khata Rajasthan 2023: जमाबंदी प्रतिलिपि कैसे निकालें | E Dharti : apnakhata.raj.nic.in
नमस्कार साथियों, EMitra Help Blog पर आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम जानेंगे ऑनलाइन जमाबंदी प्रतिलिपि कैसे निकालें। राजस्थान सरकार ने भूमि अभिलेख (bhulekh Rajasthan) संबंधी सूचनाओं को ऑनलाइन कर पारदर्शिता के साथ सुलभता से आवेदक को सूचना प्रदान करने के क्षेत्र में अनूठा कार्य किया है। अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी अपने भूमि संबंधी अभिलेख, जमाबंदी, नामांतरण, सीमा ज्ञान आदि के लिए स्वयं या ई मित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। अगर आप राजस्थान के रहने वाले और आपका संबंध खेत से है। तो यह पोस्ट आपके लिए रुचिकर और उपयोगी सिद्ध होगी। इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Rajasthan Bhulekh 2023 : भू अभिलेख संबंधी कार्यों के लिए अबतक हमें तहसील दफ्तर में बार बार चक्कर लगाने पड़ते थे और समय पर कागजात भी मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। लेकिन बदलते दौर में राज्य सरकार ने इंटरनेट के माध्यम से आमजन को राहत प्रदान करते हुए एक पोर्टल तैयार कर दिया है। जिस पर विजिट करके आवेदक अपनी भूमि संबंधी किसी भी कागजात यथा जमाबंदी, भूमि नक्शा ही प्राप्त नहीं कर सकते बल्कि सीमा ज्ञान, नामांतरण आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
अपना खाता पोर्टल (apnakhata.raj.nic.in) से ऑनलाइन अपनी जमाबंदी कैसे निकाले
Step 1:
सर्वप्रथम आपको अपना खाता (Apna khata Raj) की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है।
Step 2 :
पोर्टल पर दिए गए राजस्थान के नक्शे से अपना जिला चुने या जिला चुनें ड्रॉपमेन्यू से अपना जिला चुनें।
Step 3 :
जैसे ही आप अपने जिले का चुनाव करेंगे मेरे पेज में आपको जिले की समस्त तहसील नक्शे के अंदर प्रदर्शित होगी आपको उस नक्शे में से अपनी तहसील का चुनाव करना है।
Step 4 :
तहसील चुने के पश्चात आपको समस्त ग्राम का विकल्प दिखेगा क्रशर को स्क्रोल करते हुए अपने गांव का चुनाव करें।
Step 5 :
अब आवेदक की जानकारी यथा आवेदक का नाम, पता, शहर, पिन कोड आदि सही सही भरें। और जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें।
Step 6 :
जैसे ही आप जमाबंदी प्रतिलिपि विकल्प का चुनाव करेंगे फोटो देख ली इन पर जमाबंदी खोजने के कई विकल्प प्रदर्शित होंगे।
- खाता से
- खसरा से
- नाम से
- USN से
- GRN से
उपरोक्त विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चुनाव करें या अगर आप के पास खाता/खसरा नं नहीं है तो नाम से विकल्प का चुनाव करें और आवेदक का नाम दर्ज करें व ढूंढे पर क्लिक करें।
आपके सामने उपरोक्त नाम के समस्त खाते स्क्रीन पर दिखेंगे उनमें से अपने नाम को चुने ।
Step 7 :
जैसे ही आप अपने नाम क्लिक करेंगे आपको अपनी जमाबंदी दिखेगी और नीचे दो विकल्प (नकल सूचनार्थ, ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नकल) आप अपनी सूविधा अनुसार विकल्प का चुनाव करें और जमाबंदी डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।
नोट: ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी प्रतिलिपि के लिए आपको निर्धारित शुल्क ऑनलाइन अदा करना होगा।
इस पोस्ट में विस्तृत रूप से हमने जाना कि कैसे घर बैठे Apna khata Rajasthan 2023 के माध्यम से अपनी भूमि की जमाबंदी प्रतिलिपि निकाल सकते हैं। अगर आप हमसे किसी भी प्रकार का प्रश्न, सुझाव या शिकायत करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर कीजिए जो खेतीबाड़ी से जुड़े हुए हैं। ताकि वो भी इससे महत्वपूर्ण जानकारी का लाभ ले सकें।
Post a Comment